मंगलौर (हरिद्वार) – मंगलौर विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर पुलिस सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं। चुनाव को शांतिपूर्वक तरीके से सम्पन्न कराए जाने को लेकर रविवार को पुलिस प्रशासन ने विधानसभा क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला।

एसपी देहात स्वपन किशोर ने बताया कि आईटीबीपी, पैरामिलेट्री फोर्स, पीएसी, स्थानीय पुलिस के साथ पूरी विधानभा में फ्लैग मार्च निकाला गया जिससे मतदाता बिना भय के शांतिपूर्वक तरीके से अपने मत का प्रयोग कर सके, माहौल खराब करने वाले अराजक तत्वों के खिलाफ पुलिस प्रशासन सख्ती ने निपटेगा। वही अफवाह फैलाने वाले के खिलाफ भी पुलिस सख्त कार्यवाही करेगी। उन्होंने कहा कि शोशल मीडिया पर भी पुलिस पैनी नजर बनाए रखेगी।