हरिद्वार – मां मनसा देवी और मां चंडी देवी मंदिर के रोप वे का संचालन 4-4 दिन के लिए बंद रहेंगे। रोपवे संचालित करने वाली कंपनी उषा ब्रेको ने जानकारी दी है की मेंटेनेंस के लिए बंद किए जाएंगे रोपवे।

9 जुलाई से 12 जुलाई तक बंद रहेगा मां मनसा देवी रोप वे। जबकि 15 जुलाई से 18 जुलाई तक मां चंडी देवी रोप वे का संचालन रहेगा बंद।

