हरिद्वार – हरिद्वार मंगलौर विधानसभा उपचुनाव मतगणना के चौथे राउंड की काउंटिंग के बाद कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन आगे हैं, जबकि बसपा प्रत्याशी अब्दुर्रहमान दूसरे और बीजेपी के प्रत्याशी करतार सिंह भडाना तीसरे नंबर पर हैं। देखिए तीसरे राउंड की काउंटिंग के बाद किसको कितने वोट मिले –
कांग्रेस काजी निजामुदीन को 1st – 4613, 2nd – 4377, 3rd-3550, 4th-4156 = 16696 वोट
बसपा प्रत्याशी अब्दुर्रहमान 1st – 4442, 2nd – 2948, 3rd- 3057, 4th-1351 = 11758
बीजेपी प्रत्याशी करतार सिंह भडाना को 1st -454, 2nd – 936, 3rd-2703, 4th-3837 =7930 वोट मिले