ब्यूरो रिपोर्ट नैनीताल
हल्द्वानी – उत्तराखंड में बद्रीनाथ और मंगलोर विधानसभा में हुए उपचुनाव में जीत से कांग्रेस कार्यकर्ता बेहद उत्साहित नजर आ रहे हैं, जीत के बाद हल्द्वानी कांग्रेस कार्यालय स्वराज आश्रम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी की और एक दूसरे को रंग लगाकर जीत की शुभकामनाएं दी।

इस दौरान नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और विधायक सुमित हृदयेश सहित पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने दोनों विधानसभा क्षेत्र की जनता को धन्यवाद देते हुए कहा कि पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं की एकजुटता से ही कांग्रेस को आज यह जीत मिली है और केदारनाथ में होने वाले उपचुनाव में भी कांग्रेस बंपर जीत दर्ज करेगी।

वहीं विधायक सुमित हृदेश ने इस जीत को बड़ी जीत बताया, उन्होंने कहा की हर जाति और वर्ग के लोगों ने कांग्रेस को वोट दिया। उन्होंने जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा की अयोध्या के बाद अब बद्रीनाथ में कांग्रेस को जीत मिली है, उन्होंने कहा आने वाले समय में कांग्रेस केदारनाथ में भी जीत दर्ज करेगी।