हरिद्वार – हरिद्वार के थाना बहादराबाद क्षेत्र के शांतरशाह में दलित समाज की बेटी के साथ रेप के बाद हत्या का मामला एक बार फिर गरमाने लगा है। आजाद समाज पार्टी के प्रमुख और नगीना लोकसभा सीट से सांसद चंद्रशेखर आजाद आज हरिद्वार पहुँचे। जून माह में दलित समाज की बेटी के साथ रेप के बाद हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस कई लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है। वहीं इस मामले में अपराधियों की मदद करने के आरोपी की गिरफ्तारी अब तक ना होने से दलित समाज और पीड़ित परिवार के लोग नाराज है।

पीड़ित परिवार से मिलने के बाद चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि अगर जल्द ही मामले के अपराधियों की मदद करने वाले आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई तो एक बहुत बड़ा आंदोलन हरिद्वार के जिलाधिकारी कार्यालय पर होगा।

सांसद चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि बजट सेशन आ रहा है। बजट सेशन में कोशिश करूंगा कि जो भी इस तरह की घटनाएं हुई है और जिन अधिकारियों ने ऐसे मामलों में लापरवाही बरती है, ऐसे अधिकारियों को पार्लियामेंट में ही बुलाकर अध्यक्ष जी से कहूंगा इनसे सवाल जवाब हो।