हरिद्वार – 15 जुलाई को लखनऊ से हरिद्वार घूमने आई महिला प्रियका अग्निहोत्री द्वारा दो अज्ञात बाइक सवारों द्वारा झप्पटामार कर पर्स ले जाने के संबंध में कोतवाली नगर पर मु0अ0स0 570/2024 धारा 304(2) बी0एन0एस0 दर्ज कराया गया था।
शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक करते हुए मुखबिर तंत्र की मदद से औधौगिक रोड रपटे के पास से अभियुक्त राजेश कुमार को चोरी के सामान के साथ दबोचा गया।
अभियुक्त ने पूछताछ करने पर अभियुक्त कलीम अंसारी उर्फ बंगारी का नाम प्रकाश में आया है जिसकी तलाश जारी है।
पुलिस टीम –
1-उ0नि0 विक्रम सिह
2-कानि0 1043 नैनपाल
3-कानि0 108 अर्जुन सिह

