ब्यूरो रिपोर्ट नैनीताल
हल्द्वानी – हल्द्वानी में देवखड़ी नाला अब लोगों के लिए बड़ी मुसीबत बनता जा रहा है। पहाड़ों में बारिश और काठगोदाम क्षेत्र में बरसात के बाद देवखड़ी नाला भारी उफान पर आ जाता है। वहीं पुलिस प्रशासन की चेतावनी के बावजूद लोग अपनी जान जोखिम में डालकर पानी के बहाव में अपना वाहन पार करने का रिस्क ले रहे हैं। इसका ताजा उदाहरण देखने को मिला पुलिस के मना करने के बावजूद कार चालक किस तरह इस नाले को पार करने का प्रयास कर रहे हैं।
वही सिटी मजिस्ट्रेट ए पी बाजपेई का कहना है कि लोगों को लगातार समझाने के बावजूद लोग पानी के बहाव में गाड़ियों के साथ नाला पार करने का प्रयास करके अपने को खतरे में डाल रहे हैं।

