हरिद्वार – भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश महामंत्री हरजीत सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि निवर्तमान मेयर अनिता शर्मा के पति द्वारा एक ग़लत तरीक़े से प्रचार किया जा रहा है जिसमे एक ई-रिक्शा द्वारा यह बताया जा रहा है कि अनिता शर्मा जी का सरकारी वाहन उनसें ले लिया गया है। मैं आप सभी मीडिया बंधुओं के माध्यम से जनता को बताना चाहता हूँ, की एक भाजपा ही देश ही नहीं अपितु विश्व की ऐसी पार्टी है जो महिलाओं का सबसे ज़्यादा सम्मान करती है।

उन्होंने कहा कि यह एक सरकारी प्रक्रिया है जिसके तहत नगर निगम में किसी का भी कार्यकाल 5 साल की अवधि का पूरा हो जाता है तो उसके बाद वह अधिकार उस व्यक्ति से ले लिया जाता है। यह हमारा लोकतंत्र है और इस लोकतंत्र की जानकारी उन्हें ना होना यह बड़ा ही दुर्भाग्य का विषय है, जो वास्तव में हरिद्वार के लिए कुछ करना चाहता है, जिसकी इच्छा हरिद्वार की अच्छाई के लिए हरिद्वार के अच्छे कामो के लिये हो वो इस तरह का दुष्प्रचार नहीं करेगा और ना ही लोगो को भ्रमित करके ग़लत बात बताएगा।

हरजीत सिंह ने कहा कि मैं आपके माध्यम से यह पूछना चाहता हूँ वह अपने नगर निगम के 10 ऐसे कार्य बताये जो उन्होंने पिछले 5 साल में हरिद्वार की जनता के लिए किया, उन्होंने कहा कि इनका कार्यकाल पूर्ण रूप से विफल रहा है जिसका ख़ामियाज़ा पूरे हरिद्वार को भुगतना पड़ रहा है चाहें वो जल भराव की समस्या हों, बिजली की समस्या हो, हाऊस टैक्स की समस्या हो, वॉटर टैक्स की समस्या हो किसी भी परकार की कोई भी समस्या का हल पिछले 5 साल में हरिद्वार की जनता के लिए निवर्तमान मेयर है उनके द्वारा नहीं किया गया। लेकिन अब सिर्फ़ अपनी सुविधा के लिए ये बोल देना कि उनकी गाड़ी ले ली गई है, ये दुष्प्रचार है। इसकी मैं पूर्ण रूप से निंदा करता हू।