हरिद्वार – 15 जुलाई को कोतवाली ज्वालापुर में मीना सैनी द्वारा रानीपुर मोड के पास 02 अज्ञात बाइक सवारों द्वारा गले से सोने की चैन छीन कर ले जाने के संबंध में सूचना दी थी। उसी दिन थाना कनखल क्षेत्रांतर्गत एक अन्य महिला के साथ चैन स्नैचिंग की घटना घटित हुई थी।

एसएसपी घटना की गंभीरता को देखते हुए टीमों का गठन किया। टीम द्वारा जांच में चैन स्नैचिंग की दोनों घटनाओं को अंजाम एक ही शातिर गिरोह के द्वारा देना प्रकाश में आया। चैन स्नैचिंग की घटना को अंजाम देने वाले अन्तर्राजीय सक्रिय गैंग के सरगना प्रतीक झा उर्फ लव सहित कुल तीन अभियुक्तों को घटना में प्रयुक्त 2 स्पोर्ट्स बाइक व लूटी गई चैन के साथ दबोचा गया।

बरामद उक्त दोनों बाइक दिल्ली से चोरी की गई है।

अपराध करने का तरीका-
स्नैचिंग की घटना कारित करने वाले गैग के सरगना प्रतीक झा उर्फ लव व इसके अन्य दो साथी गरीब परिवारों से हैं बचपन से ही नशे के आदि होने के कारण गिरोह के तीनों सदस्य ऐशो अय्यासी में पड़ गये तथा कम उम्र से ही जरायम के धंधे मे कूद पड़े इनके विरूद्ध दिल्ली के विभिन्न थानों पर दर्जनो स्नैचिंग व चोरी के अभियोग दर्ज होना प्रकाश में आया है।

पूछताछ में अभियुक्तों के द्वारा बताया गया कि हम तीनो दिल्ली में पुलिस की नजरों में आने के कारण वहां से स्पोर्ट्स बाईक चोरी कर हरिद्वार आये तथा यहां पर इन्ही चोरी की बाइको से 15 जुलाई को दो चैन स्नैचिंग की घटनाऐं अंजाम दिया तथा उसके बाद कलियर होटल में रूक गये।

पुलिस टीम का विवरण –
1-क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर श्री शांतनु पराशर।
2-प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर श्री रमेश तनवार।
3-वरिष्ठ उ0नि0 ज्वालापुर श्री राजेश बिष्ट।
4-चौकी प्रभारी रेल विरेन्द्र सिह नेगी ।
5-उ0नि0 विकास रावत कोतवाली ज्वालापुर।
6-अ0उ०-गम्भीर तोमर कोतवाली ज्वालापुर।
7-हे0कां0 प्रेम सिंह कोतवाली ज्वालापुर।
8-कां0 नवीन क्षेत्री कोतवाली ज्वालापुर।
9-कां0 संदीप कोतवाली ज्वालापुर ।
10-कां0 आलोक नेगी कोतवाली ज्वालापुर।
11-कां0 गणेश तोमर कोतवाली ज्वालापुर।
12-कां0 संजय रावत कोतवाली ज्वालापुर।
13-कां-सुनील नेगी कोतवाली ज्वालापुर।

टैक्नीकल/सहयोगी टीम का विवरण –
1-निरीक्षक ऐश्वर्यापाल प्रभारी सी0आई0यू0 हरिद्वार
2-हे0कां0-वसीम सी0आई0यू0 हरिद्वार
3-हे0कां0-शक्ति सिह साईबर सैल हरिद्वार