ब्यूरो रिपोर्ट नैनीताल
हल्द्वानी – हल्द्वानी के सर्किट हाउस में सांसद अजय भट्ट की अध्यक्षता में दिशा की बैठक हुई। बैठक में जिलाधिकारी, विधायक समेत सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। अजय भट्ट ने जिले में विकास कार्यों को लेकर अधिकारियों से चर्चा की।
वहीं बैठक के दौरान लालकुआं से बीजेपी विधायक और जिलाधिकारी के बीच बहस देखने को मिली। पूरा मामला आपदा के तहत गौला नदी में चैनलाइजेशन का काम करने वाले विभाग को लेकर था। हालांकि जिलाधिकारी ने बताया कि उनके द्वारा वन विभाग से भी बात की गई थी। वहीं सिंचाई विभाग द्वारा वर्तमान में वहां काम किया जा रहा है। सांसद अजय भट्ट के सामने ही काफी लंबे समय तक यह बहस चलती रही। वहीं बैठक के दौरान सांसद अजय भट्ट ने कहा कि मेरे समझ में नही आ रहा कि आखिर जिले में क्या हो रहा है। हालाकि बाद में सांसद अजय भट्ट ने विकास कार्यों को लेकर संबंधित विभागों से जानकारी प्राप्त की।
वहीं बैठक के बाद सांसद अजय भट्ट ने विधायक और जिलाधिकारी के बीच हुई बहस पर कहा कई बार मिसअंडरस्टैंडिंग हो जाती है। उन्होंने कहा कि कोई भी अधिकारी हो या जनप्रतिनिधि सबकी प्राथमिकता होती है कि जनता के हित में काम किया जाए।

