हरिद्वार – संतों की बड़ी संस्था अखाड़ा परिषद ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कैबिनेट के चारों धामों और प्रतिष्ठित धार्मिक स्थलों के नाम का दुरुपयोग ना करने संबधी फैसले का स्वागत किया है। संतों ने हरिद्वार के जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया है। इस दौरान हरिद्वार एसएसपी भी रहे मौजूद।

कनखल के महानिर्वाणी अखाड़े में संतों ने कहा कि चारों धाम, 12 ज्योतिर्लिंग, 52 शक्तिपीठ हमारी संस्कृति की पहचान हैं और कुछ लोग और संस्थाएं इनसे मिलता जुलता नाम रखकर अपनी दुकानें खोलकर पैसा कमाते हैं, लिहाजा उत्तराखंड सरकार का यह कदम स्वागत योग्य है।

उन्होंने कहा कि अब पूरे देश में 12 ज्योतिर्लिंग और 52 शक्तिपीठों के लिए भी ऐसा कानून आना चाहिए। संतों ने कहा कि जरूरत पड़ी तो केंद्र सरकार से भी मिलकर वे इस कानून को बनाने की मांग करेंगे।