ब्यूरो रिपोर्ट नैनीताल
हल्द्वानी – पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने आपदा के लिए सरकार की व्यवस्था के बारे में बताते हुए कहा कि सरकार द्वारा आपदा से निपटने के लिए चाक चौबंद व्यवस्थाएं करी गई है। आपदा से पूर्व, आपदा की दौरान, आपदा के बाद, सभी व्यवस्थाएं की गई है। दूरस्थ स्थानों के लिए पहले से राशन की व्यवस्थाएं कर ली गई है। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, डिस्टिक एडमिस्ट्रेशन, पुलिस के जवान सभी अधिकारी चाक चौबंद है, सरकार के द्वारा सभी की छुट्टियों को भी कैंसिल की दी गई है। येलो और रेड अलर्ट पर अधिकारी रात दिन कार्य कर रहे हैं। मुख्यमंत्री के द्वारा खुद मॉनिटरिंग की जा रही है, व्यवस्थाओं में कहीं कोई कमी नहीं है जिस पर को कोई उंगली उठाये। विपक्ष के लोगों द्वारा अनावश्यक बातें की जा रही है।
उन्होंने उधम सिंह नगर में आई बाढ़ को लेकर कहा की प्रभावित लोगों की हर संभव सहायता की जा रही है। लोगों के हुए नुकसान का सर्वेक्षण चल रहा है। मुख्यमंत्री के द्वारा खुद खटीमा उधम सिंह नगर में आई बाढ़ का सर्वेक्षण किया गया, मेरे द्वारा भी उन क्षेत्रों में सर्वेक्षण किया गया है।

