हरिद्वार – हाल ही में हरिद्वार ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन के चुनाव में गठित हुई नई कार्यकारिणी ने शनिवार को सिडकुल स्थित एक निजी होटल में शपथ ली। कार्यक्रम में रानीपुर विधायक आदेश चौहान, ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर, सिडकुल एसोसिएशन के अध्यक्ष हरेंद्र गर्ग, महामंत्री राज के अरोड़ा समेत कई उद्योगपति शामिल हुए।

अध्यक्ष पद पर सुधीर कुमार जोशी ने जबकि सचिव पद पर नरेश कुमार को शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता BHEL रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने की। उन्होंने कहा कि हरिद्वार में कई औद्योगिक इकाईयां है, ऐसे में ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन विकास में बड़ी भूमिका निभाती है। वहीं नई कार्यकारिणी के अनुसार ट्रांसपोर्ट नगर का जल्द निर्माण कराने और तमाम मेलों और स्नान पर्व पर ट्रांसपोर्ट को अलग से रास्ता देने के लिए प्रयास किए जाएंगे।

कार्यक्रम में पहुंचे कई उद्योगपतियों ने भी नई कार्यकारणी को शुभकामनाएं दीं।