हरिद्वार – प्राचीन अवधूत मण्डल आश्रम में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर दो दिवसीय कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम में रक़्तदान शिविर एवं वृक्षारोपण का शुभारम्भ पूर्व मुख्यमंत्री, सांसद हरिद्वार त्रिवेंद्र सिंह रावत, महामंडलेश्वर स्वामी रूपेन्द्र प्रकाश महाराज ने संयुक्त रूप से किया। विशिष्ठ अतिथि के रूप मे हरिद्वार नगर विधायक मदन कौशिक और रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने शिरकत की। रक्तदान शिविर मे 98 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया।
इस मौके पर हरिद्वार सांसद ओर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा की आज अधिकांश बीमारियों मे ब्लड की आवश्यकता होती है और ऐसे मे ब्लड डोनेट कैप लगाकर ब्लड इकठ्ठा करना सराहनीय काम है।

वहीं रक्त दान शिविर के आयोजक पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा हरजीत सिंह ने कहा की उनके द्वारा रक्त दान शिविर का आयोजन किया जाता है, वे 90 से अधिक बार रक्त दान शिविर लगा चुके है। रक्त दान करने से जहाँ एक व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है तो वही रक्त दान करने वाले व्यक्ति का स्वास्थ्य भी सही रहता है।

कार्यक्रम में पहुंचे लोगों ने पूर्व जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा हरजीत सिंह के प्रयासों की सराहना की। गौरतलब है कि हरजीत सिंह समाज सेवा के क्षेत्र में भी काफी सक्रिय रहते हैं।
कार्यक्रम में महामंडलेश्वर प्रभोदानंद, महामंडलेश्वर लालितानन्द, साध्वी आराध्या, साध्वी गंगादास, प्रेमदास जी महाराज, ऋषिकेश से अनिता ममगई, हरिद्वार के पूर्व मेयर मनोज गर्ग, भाजपा ज़िला अध्यक्ष संदीप गोयल, ज़िला महामंत्री आशु चौधरी, युवा नेता मोहित कौशिक, विमल कुमार, प्रदेश महामंत्री किसान मोर्चा योगेश चौहान, सुबोध राकेश, प्रमोद शर्मा, जय भगवान, निषाकान्त शुक्ला, संजीव चौधरी, गौरव भाटिया, अतुल चौहान, तरुण चौहान, राजेश शर्मा महंत प्रमोदानंद, सुमित मिगलानी, जगदीश लाल पाहवा समेत कई लोग मौजूद रहे।

