हरिद्वार – हरिद्वार के बहादराबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत सराय रोड स्थित एक निजी स्टे होम में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया। इस ब्लड डोनेशन कैंप में स्थानीय लोगों ने रक्तदान किया। ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन स्टे होम के मालिक और समाजसेवी संदीप सैनी, नीरज सैनी द्वारा किया गया था।
मदर टरऐसा ब्लड सेंटर रुड़की की टीम द्वारा ब्लड डोनेशन कैंप को सफल बनाया गया। इस कैंप में 20 यूनिट ब्लड लोगों ने डोनेट किया।

ब्लड सेंटर की सदस्य ने बताया कि सेंटर द्वारा जरूरत जरूरतमंदों की हर संभव सहायता करने का प्रयास हम करते हैं। वहीं उन्होंने आम लोगों से ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करने की अपील की।


