ब्यूरो रिपोर्ट नैनीताल
हल्द्वानी – हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने आज अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए राज्य सरकार और जिला प्रशासन पर आपदा प्रबंधन को लेकर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि शासन प्रशासन को पूर्वानुमान के साथ बरसात से पहले बरसाती नाले का चैनेलाइज का काम करना चाहिए था जिससे आपदा के दौरान होने वाले नुकसान को रोका जा सके। समय पर नालों की सफाई और ड्रेनेज सिस्टम को ठीक करना चाहिए, ताकि आपदा में जो जान माल का नुकसान होता है उसे काफी हद तक कम किया जा सकता है।

उन्होंने कहा उत्तराखंड आपदाग्रस्त राज्य है। इस बार की आपदा ने फिर एक बार पहाड़ से लेकर तराई तक काफी नुकसान पहुंचाया है। सरकार और प्रशासन को जनवरी से जून तक आपदा की तैयारियों को लेकर काम करना चाहिए था लेकिन जब आपदा आती है तब सरकार और जिला प्रशासन जागता है।