ब्यूरो रिपोर्ट नैनीताल
हल्द्वानी – हल्द्वानी के सर्किट हाऊस में आज कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने लैंड फ्रॉड कमेटी की बैठक ली है, बैठक के बाद कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने कहा लैंड फ्रॉड कमेटी के सभी सदस्यों की उपस्थिति में 53 मामलों को सुना गया है, इन मामलों में पहले तहसील स्तर से जांच भी कराई गई थी जिसके बाद कमेटी में इन मामलों को रखा गया था। उन्होंने बताया कि 13 मामले लैंड फ्रॉड के ऐसे पाए गए हैं जिसमें एफआईआर दर्ज की जाएगी। बाकी मामलों में ओर जांच कराई जाएगी।
कुछ ऐसे मामले भी आए हैं जिसमें जांच की और आवश्यकता है। वहीं कुछ मामलों में ऐसे लोग भी सामने आए हैं जो जमीनों का कारोबार तो जरूर कर रहे हैं लेकिन कागजों में उनका नाम नहीं है। लेकिन पैसों का लेन देन उनके जरिए हो रहा है जो पूरी तरह से गैरकानूनी है। कमिश्नर दीपक रावत ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जमीन खरीदने से पहले उसके कागज और उसकी दाखिल खारिज जरूर देख ले, तभी वह जमीन की खरीद फरोख्त करें। तहसील से लेकर पटवारी और रजिस्ट्रार ऑफिस से भी जांच करवा ले।


