हरिद्वार – कावड़ मेले के मद्देनजर एसएसपी हरिद्वार द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
पुलिस द्वारा 24 जुलाई को चैकिंग के दौरान 02 आरोपी लोकेश कुमार और राहुल प्रताप को सराय रोड़ स्थित ट्रांसपोर्ट नगर गेट के पास से 25 किलो ग्राम अवैध गांजा के साथ पकड़ा। आरोपी कार में रख कर ले जा रहे थे।
आरोपियों के विरुद्ध थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 603/2024 NDPS एक्ट में पंजीकृत किया गया।
पुलिस टीम –
1-प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर रमेश तनवार ।
2-वरिष्ठ उप निरीक्षक राजेश बिष्ट
3-उ०नि०-बिरेंद्र नेगी चौकी प्रभारी रेल।
3-उप निरीक्षक विकास रावत
4-हे०कां-प्रेम सिंह
5-हे०का0 हिमेश
6-का0329नवीन क्षेत्री
7-का0861सन्दीप कुमार
8-कां०890हेमंत पुरोहित
9-कां 838 अमित गोड़
10-कां-44सुनील दत्त

