हरिद्वार – हरिद्वार में कावड़ मेला अपने पूरे सवाब पर है। हर तरफ हर हर महादेव, बम बम भोले की जयकारों के साथ कांवड़िए हरिद्वार से जल लेकर अपने अपने गंतव्य की ओर लौट रहे हैं। हरिद्वार के उचापुल, लालमंदिर के पास कावड़ियों के लिए विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। भंडारे में बड़ी तादाद में कांवड़िए की सेवा की गई।

भंडारे का आयोजन में मुख्यरूप से बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा हरजीत सिंह, दुर्गेश खन्ना, पुष्कर खन्ना, अर्श गर्ग, मुनींश गर्ग, आशीष चौहान, राजेश कुमार, नीरज कुमार, प्रदीप कुमार, शिव कुमार, ग्रोवर जय अरोड़ा, सुनील अरोड़ा, रोवांश ग्रोवर, मुनीश गर्ग, मनीष मेहता, रागोरिका मेहता, रोहित मेहता पराग गर्ग द्वारा किया गया।

