हरिद्वार – प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने आरोप लगाया कि कावड़ मेले के दौरान फर्जी तरीके से नगर निगम की चालान रसीद छपवाकर मेला क्षेत्र में फर्जी तरीके से रसीद काटने का आरोप लगाया। संजय चोपड़ा ने नगर आयुक्त वरुण चौधरी, सहायक नगर आयुक्त श्याम सुंदर प्रसाद को दूरभाष के माध्यम से अवगत कराते हुए दोषी व्यक्तियों के खिलाफ जांच की मांग।

कावड़ मेले में पुलिस प्रशासन का पूर्ण रूप से सहयोग करने के उद्देश्यों को ध्यान में रखते हुए लघु व्यापार एसो की ओर से सदस्य संगठनों के प्रतिनिधियों को प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा द्वारा परिचय पत्र वितरित किए गए।

इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा नगर निगम प्रशासन द्वारा कावड़ मेले के दौरान कावड़ बाजार स्कूटर मोटरसाइकिल पार्किंग, पेयजल, शौचालय आदि मूलभूत सुविधायो के साथ जो सफाई व्यवस्था की जा रही है उसमे पूर्ण रूप रेडी पटरी के लघु व्यापारियों सहयोग करते चले आ रहे है। लेकिन नगर निगम की चालान बुक लेकर अमुख व्यक्ति द्वारा रेड़ी पटरी के फर्जी चालान कर अवैध वसूली की जा रही है जो की जांच का विषय है। उन्होंने कहा कि नगर आयुक्त वरुण चौधरी को घटनाक्रम के बारे में अवगत करा दिया गया है शीघ्र ही जांच कराकर दोषी व्यक्ति के खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए।

लघु व्यापारियो एसो की और से सगंठनो के नई पहचान बनाकर परिचय पत्र दिए जा रहे है। ताकि मेला मे वक्त बे वक्त अपनी पहचान बता कर अपना काम कर सके। मेला मे सहयोग करने के उद्देश्यों को ध्यान में रखते हुए लघु व्यापार एसो. की ओर से संगठनात्मक परिचय पत्र प्राप्त करते लघु व्यापारियों के संगठनों के प्रतिनिधियों में मनीष शर्मा, ओम प्रकाश भाटिया, चंदन रावत, मुन्नालाल, मानसिंह, मोहनलाल, वीरेंद्र कुमार, प्रभात चौधरी, बलवीर गुप्ता, श्यामजीत, चंदन सिंह, नरेंद्र कुमार, श्याम कुमार, राज कुमार एंथनी, रमेश कोरी आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे। श्यामजीत, चंदन सिंह,नरेंद्र कुमार, श्याम कुमार, राज कुमार एंथनी, रमेश कोरी आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।