हरिद्वार – हरिद्वार कावड़ में आज तीसरे दिन भी उत्तरांचल पंजाबी महासभा द्वारा निःशुल्क चिकित्सा कैंप डॉक्टर की उपस्थिति में लगाया गया। साथ ही कावड़ियों के लिए चाय, जलज़ीरा, ठण्डा का वितरण किया गया।

इस अवसर पर मुख्य रुप से बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा के हरजीत सिंह, प्रवीण कुमार, गर्व बत्रा, राम अरोड़ा, सुनील अरोड़ा, सुभाष तनेजा, दुर्गेश खन्ना, पुष्कर खन्ना, अर्श गर्ग, मुनींश गर्ग, आशीष चौहान, राजेश कुमार, नीरज कुमार, प्रदीप कुमार, शिव कुमार, ग्रोवर जय अरोड़ा, सुनील अरोड़ा, रोवांश ग्रोवर, मुनीश गर्ग, मनीष मेहता, रागोरिका मेहता, रोहित मेहता, पराग गर्ग समेत अनेक लोग मौजूद रहे।