हरिद्वार – राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वधान में 15 दिवसीय कार्यक्रम के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरिद्वार, नगर पालिका परिषद शिवालिक नगर एवं वन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा स्वच्छता अभियान एवं वृक्षारोपण किया गया। हरिद्वार के भगत सिंह चौक और बीएचईएल क्षेत्र में 100 पौधे लगाए गए और स्वच्छता अभियान चलाया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरिद्वार प्रशांत जोशी, मुख्य न्यायाधीश मजिस्ट्रेट हरिद्वार अविनाश कुमार श्रीवास्तव द्वारा किया गया।

सिविल जज (एस डी)/ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरिद्वार सिमरनजीत कौर ने बताया कि 16 जुलाई से हरेला पर्व की शुरुआत से राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वधान में 15 दिवसीय पौधा रोपण कार्यक्रम और स्वच्छता अभियान चलाया गया। इसी कार्यक्रम के समापन के अवसर पर आज इस क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चला कर उनके द्वारा 100 पौधे लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि यह आगे भी जारी रहेगा।

वहीं उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हेतु जिला विधिक प्राधिकरण हरिद्वार द्वारा कई जगह विधिक साक्षरता शिविरों का आयोजन किया गया और लोगों से पर्यावरण को संरक्षित करने का आह्वान किया गया। इस कार्यक्रम में वन विभाग और नगर पालिका के लोगों का भी पूरा सहयोग मिला है। तीनों विभागों ने मिल कर यह कार्यक्रम किया है। उन्होंने लोगों से भी पर्यावरण संरक्षण के लिए पेड़ लगाने का आवाहन करते हुए कहा कि आप जो भी पेड़ लगाएं उसको संरक्षित भी करें और स्वच्छता का भी ध्यान रखें।

कार्यक्रम में रिटेनर अधिवक्ता रमन कुमार सैनी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सुभाष कुमार अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद शिवालिक नगर एवं वन विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी एवं समस्त पालिका कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।