हरिद्वार – हरिद्वार में कावड़ मेला अपने अंतिम पड़ाव में है। डाक कावड़ियों की भारी भीड़ हरिद्वार गंगा जल लेने के लिए पहुंच रही है। पार्किंग समेत हरिद्वार की विभिन् सड़कों पर कावड़ियों की भीड़ देखी जा सकती है।

हरिद्वार में मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के बाद एक बार फिर आफत की बारिश हुई है, वहीं पहाड़ों में भी तेज बारिश की वजह से हरिद्वार में सुखी नदी एक बार फिर उफान पर आ गई जिसके कारण सुखी नदी में कावड़ियों का खड़ा ट्रक बह गया। ट्रक बहने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।