हरिद्वार – धर्म नगरी हरिद्वार में बुधवार शाम को हुई भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। जगह जगह जल भराव की समस्या से राहगीरों को काफी परेशानी हुई। वहीं हरिद्वार स्थित थाना बहादराबाद क्षेत्र में भोरी डेरा गांव में एक मकान की छत गिरने से 2 बच्चों की मौत हो गई, जबकि हादसे में 9 लोग घायल हो गए। घायलों का अलग अलग अस्पताल में इलाज चलने है।

वहीं हादसे की सूचना मिलते ही हरिद्वार जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल और एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल मौके पर पहुंचे। जिलाधिकारी और एसएसपी ने अस्पताल में घायलों से मिलकर उनका हालचाल जाना और हर संभव मदद का भरोसा दिया।