ब्यूरो रिपोर्ट नैनीताल
हल्द्वानी – हल्द्वानी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश के बाद आज सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई के नेतृत्व में नगर निगम, फायर डिपार्टमेंट, विकास प्राधिकरण, शिक्षा विभाग और पुलिस द्वारा शहर भर के कई कोचिंग सेंटर में औचक निरीक्षण किया गया।
सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई ने बताया मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश के बाद पूरे राज्य भर के कोचिंग सेंटरो के औचक निरीक्षण और चेकिंग किए जा रहे हैं। जिलाधिकारी नैनीताल के निर्देश पर एक कमेटी बनाई गई है। कमिटी शहर भर के तमाम ऐसे कोचिंग सेंटर या शिक्षण संस्थान जो बेसमेंट में चल रहे हैं उनमें मानकों को पूरा किया जा रहा है या नहीं इसको देखा जा रहा है।

