ब्यूरो रिपोर्ट नैनीताल
हल्द्वानी – हल्द्वानी में कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश ने प्रेस कांफ्रेंस करके सरकार पर साधा निशाना, सुमित हृदयेश ने राज्य में खनन नीति पर सवाल उठाए और वाहनों के फिटनेस सेंटर में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा की फिटनेस सेंटर में कमिश्नर के छापे में यह खुला खेल सामने आया है। उन्होंने आरोप लगाया की आपदा आने के बाद यह सरकार रिएक्टिव होती है जबकि सरकार को प्रो एक्टिव होना चाहिए था, आपदा के इंतजामों को फेल बताया।
विधायक सुमित हृदयेश ने कांग्रेस की केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा को सफल बताते हुए सरकार से सवाल किए। सुमित हृदयेश ने कहा कि महंगाई और बेरोजगारी से आम जनता त्रस्त है, उससे यह स्पष्ट है कि आगामी उपचुनाव में भी जनता बीजेपी को सबक सिखाएगी।

