ब्यूरो रिपोर्ट नैनीताल
हल्द्वानी – हल्द्वानी में विगत दिनों नाबालिक छात्रा के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में आरोपी को फांसी दिए जाने की मांग को लेकर महिलाओं के विभिन्न सामाजिक संगठनों ने एकजुट होकर एसडीएम कोर्ट के बाहर प्रदर्शन किया और आरोपी को फांसी दिए जाने की मांग की।

प्रदर्शन करने आई महिलाओं ने कहा कि आज समाज में महिला अपराध लगातार बढ़ रहे हैं, हमारी बेटियां सुरक्षित नहीं है ऐसे में महिलाओं की सुरक्षा के प्रति कठोर कानून बनाते हुए नाबालिक छात्रा के साथ दुष्कर्म के आरोपी को फांसी की सजा दी जानी चाहिए।
प्रदेश उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस उत्तराखंड मीमांसा आर्य ने कहा कि नाबालिक बच्ची के साथ दिन दहाड़े ऐसी घटना हो जाती है ये शर्म की बात है, उन्होंने कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस पर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा की आरोपी को फांसी हो ताकि आगे कोई दुष्कर्म करने की हिम्मत न कर सके।
एडवोकेट पूजा लटवाल ने कहा की उत्तराखंड जैसे प्रदेश में ऐसी घटना हो रही है ये शर्मनाक है, हम लोग इसकी घोर निन्दा करते हैं। उन्होंने कहा कि आज कई महिला संगठनों ने एक साथ ज्ञापन देकर ये मांग कि है की आरोपी को फांसी दी जाए।

