ब्यूरो रिपोर्ट नैनीताल
हल्द्वानी – हल्द्वानी के बेस अस्पताल में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने अचानक निरीक्षण किया। कमिश्नर दीपक रावत बेस अस्पताल में संचालित डायलिसिस सेंटर पहुंचे जहां उन्होंने मिल रही शिकायतों की जांच की। उन्होंने कर्मचारियों और अधिकारियों से इसको लेकर बात की।

कमिश्नर दीपक रावत ने एक महीने का सीसीटीवी फुटेज निकाल कर चेक करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि डॉक्टर का यहां समय पर उपलब्ध होना जरूरी है। कुमाऊं कमिश्नर ने रोजाना डायलिसिस सेंटर का निरीक्षण करने के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 70 मरीज का रोजाना डायलिसिस होता है, बेड उपलब्ध नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की और व्यवस्थाओं को तत्काल सुधारने के निर्देश दिए।