हरिद्वार – सोशल मीडिया पर अजगर का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो हरिद्वार के टिबड़ी फाटक के पास का बताया जा रहा है। वीडियो में एक अजगर देर रात में सड़क पर चलता दिखाई दे रहा है। अजगर को देखकर वहां अफरा तफरी मच गई।

वीडियो में दिखाई दे रहा है की इस दौरान वहां मौजूद कुछ युवक अजगर को शोर शराबा कर उसे भगाने की कोशिश कर रहे हैं, कुछ देर बाद युवकों ने अजगर को पकड़ कर जंगल में छोड़ दिया। मामला हरिद्वार वन प्रभाग की हरिद्वार रेंज का बताया जा रहा है। हालाकि लोकेशन को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।