देहरादून – देहरादून में आचार्य बालकृष्ण का जन्म दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया और इसकी शुरुआत पुष्पा गुसांई के सानिध्य में हवन से हुई। इस अवसर पर भारत स्वाभिमान व अनुसांगिक संगठनों के लगभग डेढ़ सौ कार्यकर्ता उपस्थित थे। जिन्होंने अंम्बीवाला – श्यामपुर स्थित महिंद्रा ग्राउंड के चारों ओर तकरीबन 200 पौधे विभिन्न प्रजातियों के लगाएं। पौधे लगाने से पहले पौधों की और जड़ी बूटियां के औषधिय गुणों की जानकारी संगठन के वरिष्ठ शिक्षक जितेद्र सिंह मियां द्वारा दी गई। साथ ही साथ बैच नंबर 7, 8 और 9 के सहयोगी योग शिक्षकों को पास होने पर प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
इस अवसर पर पतंजलि योगपीठ के पैटर्न मेंम्बर रमेश उनियाल, पुष्पा गुसांई, आजीवन सदस्य डा सोहन द्विवेदी, भारत स्वामी के जिला प्रभारी आनंद सिंह रावत, पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी बलवीर सिंह चौहान, किसान समति प्रभारी पंकज शर्मा, वरिष्ठ योग शिक्षक डी बी गुरूंग, राकेश कुकशाल, नत्थी सिंह राणा, ओ पी पोखरियाल, रमेश ढौंडियाल, बलवंत सिंह रावत, कमला उप्रेती, बीना सक्सेना, गीता बागडी, तारा कबटियाल, शीला रावत आदि मौजूद थे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में अम्बीवाला समिति के योग शिक्षक श्री घनश्याम काला और उत्तम सिंह गुसांईजी का विशेष योगदान रहा।

