हल्द्वानी – हल्द्वानी में अवैध निर्माण पर नगर निगम ने कार्रवाई की है। कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने भी स्पष्ट आदेश दिए हैं कि अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई हो। मुख्य नगर आयुक्त विशाल मिश्रा टीम सहित अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए मौके पर पहुंचे और अवैध निर्माण को हटाया।

मीडिया से बात करते हुए नगर आयुक्त विशाल मिश्रा ने कहा कि अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।