हरिद्वार – सोमवती अमावस्या के मौके पर हरिद्वार में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। हरिद्वार के हर की पैड़ी पर श्रद्धालु सुबह से ही मां गंगा में डुबकी लगा रहे है। विभिन्न राज्यों से आए श्रद्धालु हर की पैड़ी समेत अन्य घाटों पर स्नान कर रहे हैं। सोमवती अमावस्या पर गंगा स्नान करने का विशेष महत्व बताया गया है। मान्यता है कि इस दिन गंगा स्नान के बाद दान पुण्य करने से पितरों को मोक्ष मिलता है।
पुलिस प्रशासन की ओर से भी स्नान के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। पूरे मेला क्षेत्र को 14 जोन और 39 सेक्टर में बांटा गया है। हाईवे पर ट्रैफिक जाम ना हो उसके लिए डायवर्जन प्लान भी लागू किया गया है।

