हरिद्वार – 7 सितम्बर को नई दिल्ली स्थित फॉरेन कॉरेस्पोंडेंस क्लब ऑफ़ इंडिया, एसएम्एयु इंटरनेशनल इंडस्ट्री एंड ट्रेड चैम्बर्स एवम ह्यूमन प्राइड ग्लोबल फाउंडेशन के बीच एक अनुबंध पत्र हस्ताक्षरित किया गया। जिसके अंतर्गत दोनों संस्थाए अंतरराष्ट्रीय व् राष्ट्र स्तर पर मिलकर कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी के तहत शिक्षा और महिलाओ के लिए व्यावसायिक केंद्रों की स्थापना, गरीब एवम् जरूरतमंद विद्यार्थियों को सहायता प्रदान करना। विभिन्न दूतावासों से समन्वय स्थापित कर प्रदेश और देश के उद्योग व्यापार को प्रोत्साहित करना, लोगों को स्वास्थ्य के बारे में जागरूक व् चिकित्सा शिविर आयोजित करना।
प्राकृतिक आपदा से प्रभावित लोगों को प्रभावी और समय पर राहत दिलवाने की व्यवस्था करवाना, साथ उन्हें आपदा प्रबंधन की शिक्षा देना।
सूचना एवं संचार के प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना में सहयोग करना, इत्यादि सामाजिक कार्य करने के लिए कर्तव्यबद्ध हुए।
एस एम् यु ए इंटरनेशनल इंडस्ट्री एंड ट्रेड चैम्बर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ हरेंद्र कुमार गर्ग व् ह्यूमन प्राइड ग्लोबल फाउंडेशन से संस्थापक अध्यक्ष और डॉ राकेश गोयल तिगरानिया ने संयुक्त रूप से अनुबंध पत्र इस विश्वास के साथ हस्ताक्षर किये कि यह अनुबंध भारत सरकार की नीतियों के प्रचार प्रसार में तथा आने वाले समय में एक नई व्यवस्था के रूप में समाज के लिए मील का पत्थर साबित होगा व् इसके परिणाम दूरगामी होंगे।

