हरिद्वार – बीजेपी नेता राजेश रस्तौगी ने पूर्व सीएम हरीश रावत के धरना प्रदर्शन को नौटंकी बतलाया हैं, रस्तोगी ने कहा कि हरीश रावत अपने परिवार को गढ़वाल और हरिद्वार की राजनीति में स्थापित कराने का कोशिश कर रहे हैं, इसलिये हरिद्वार में धरना प्रदर्शन की नोटंकी करते रहते है, जबकि बांग्लादेश में लगातार हिंदुओं, अल्पसंख्यकों, छोटे-छोटे बच्चों को मारा जा रहा है, उस पर आज तक एक शब्द भी हरीश रावत ने नहीं बोला है। रस्तौगी ने कहा कि हरीश रावत का धरना प्रदर्शन एक मात्र राजनैतिक नोटंकी हैं।

