हरिद्वार – एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोभाल द्वारा विगत कुछ समय में वाहन चोरी की घटनाओं पर गंभीरता से कार्रवाई के निर्देश के बाद हरिद्वार पुलिस सक्रियता से ऐसे चोरों पर शिकंजा कसती दिखाई दे रही है।
थाना श्यामपुर पुलिस द्वारा वाहन चोरी की कई घटनाओं का पर्दाफाश किया गया है। 29 सितंबर को नवीन राणा व मुल्कराज पंवार और 30 सितंबर को विकास एवं रविंद्र द्वारा अपनी मोटरसाइकिल चोरी होने पर थाना श्यामपुर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया। मुखबिर की सूचना पर ग्राम टांटवाला की तरफ नहर पुल के साथ कच्चे जाने वाले रास्ते में जंगल से दुपहिया वाहन चोर गिरोह के 03 सदस्यों दीपक, जायेद व मुकेश बिष्ट उर्फ रैपर को घटना में प्रयुक्त बाइक सहित चोरी की 05 मोटरसाइकिलों व चोरी की मोटरसाइकिल का इंजन व टंकी बरामद करने में सफलता हासिल की गई।
अभियुक्तों की निशांदेही पर चोरी की 03 अन्य मोटरसाइकिलों को बरामद किया गया। बरामदगी के आधार पर थाना श्यामपुर पर दर्ज किए गए उपरोक्त मुकदमे में धारा,317(2),3(5) बी0एन0एस0 व धारा 35 (1)(ii), 106 बीएनएसएस-2023 की बढोत्तरी की गई।
आरोपी मुकेश बिष्ट दसवीं पास है और गाने का शौक रखता है इसीलिए उपनाम रैपर के नाम से जाना जाता है जो अपने खर्चे पूरे करने के लिए इस प्रकार की चोरियों को अंजाम देता था। अभियुक्त दीपक 12वीं पास है और सिलाई का काम करता है, जायद दसवीं पास है और मोटरसाइकिल का मैकेनिक है जो कुछ ही सेकंड में मोटरसाइकिल के किसी भी पार्ट को खोल/बंद कर देता है। वहीं इनके साथी मनीष एवं निकित की तलाश में हरिद्वार पुलिस की टीम जुटी हुई है।
बरामदगी
1- मो0सा0 होण्डा साईन रंग ग्रे सं0-UK08AN7522, इंजन नं0-ZC65E71042264 व चेसिस नं0-ME4JC655BH7010759
2- मो0सा0 पल्सर सं0-UK08AA8143, इंजन नं0-DHZCCJ59563, चेसिस नं0-MD2A11CZXCCJ70090
3-मो0सा0 स्पेण्डर प्रो सं0-HR19H0733,इंजन नं0-HA10ELD9B10676,चेसिस नं0-MBLHA10ASB9B10043
4-मो0सा0 स्पेण्डर प्लस रंग काला UK08AX2011 इंजन नं0-HA10EJEHB27121,चैसिस नं0-MBLHA10AMEHB39046
5- मो0सा0 का इंजन न0 AE8EN1317997 टंकी सहित मु0अ0सं0 179/2024 थाना पल्लवपुरम,जनपद मेरठ से सम्बन्धित।
6- हीरो होण्डा पेशन रंग सिल्वर इंजन नं0-05M08M04420 चैसिस नं0-05M09C05930
7-स्पेण्डर प्लस रंग काला बिना नम्बर इंजन नं0-HA10EJCHD14552, चैसिस नं0-MBLHA10AMCSD12442
8 मो0सा0- UK08BB5014
9- मो0सा0 CD DELUX रंग लाल/काला इंजन नं0 व चैसिस नं0 घिसा हुआ,
पुलिस टीम
1-थानाध्यक्ष नितेश शर्मा , थाना श्यामपुर
2-उ0नि0 गगन मैठाणी ,थाना श्यामपुर
3-उ0नि0 मनोज रावत, थाना श्यामपुर
4-है0का0 232 कुलदीप सिह,थाना श्यामपुर
5-का0 841 रमेश सिह , थाना श्यामपुर
6- का0 744 राजेंद्र सिंह नेगी , थाना श्यामपुर
7- का0 569 कृष्ण कुमार, थाना श्यामपुर
8- का0 चालक मोहन सिंह रावत , थाना श्यामपुर
9- SPO नवीन राणा

