ब्यूरो रिपोर्ट नैनीताल
हल्द्वानी – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कल हल्द्वानी पहुंचेंगे। दौरे को लेकर मंडी परिषद अध्यक्ष अनिल कपूर डब्बू और जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट ने कहा कि मुख्यमंत्री कल विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है। मुख्यमंत्री कैंसर इंस्टीट्यूट का शिलान्यास करेंगे। जबकि सिटी फॉरेस्ट और स्टेडियम का लोकार्पण होना है। जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री कल रात्रि विश्राम सर्किट हाउस काठगोदम में ही करेंगे।
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर जिलाधिकारी वंदना सिंह ने बताया कि कल मुख्यमंत्री का कार्यक्रम प्रस्तावित है, जिसमें जमरानी बांध परियोजना के प्रभावितों को प्रतिकर धनराशि वितरण किया जाएगा। साथ ही 150 सौ की करोड़ योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास होना है।

