ब्यूरो रिपोर्ट नैनीताल
हल्द्वानी – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर कुमाऊं मंडल में भू माफियाओं के ऊपर नकेल कसने की तैयारी तेज हो रही है। हल्द्वानी में आज कुमाऊं कमिश्नर एवं मुख्यमंत्री के सचिव दीपक रावत ने कहा कि ऐसी जमीने जिन्हें बाहरी लोगों ने नियमों की अनदेखी कर खरीदी है या जमीन का गलत प्रयोग पाया जाता है तो कड़ी कार्यवाई की जाएगी।
बाहरी व्यक्तियों द्वारा 250 वर्ग मीटर से कम जमीन लेने पर अनुमति की जरूरत नहीं होती है, लेकिन परिवार के अलग-अलग लोगों के नाम से मानकों के विपरीत अगर जमीन खरीदी गई है तो उनके खिलाफ कार्यवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि प्रशासन की अनुमति से कृषि, उद्योग, और बागवानी के लिए जमीन ली गई है। लेकिन उस जमीन का सही इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है तो ऐसे व्यक्तियों को नोटिस भेज कर जवाब का मौका दिया जाएगा। प्रशासन की टीम जमीनों का मौके पर जाकर सर्वे और जांच करेगी फोटो ग्राफी की जाएगी यदि मामला गलत पाया जाएगा तो वह जमीन सरकार के अधीन की जाएगी।

