हरिद्वार – हरिद्वार में एक दिन पहले नहाते समय गंगा में एलआईयू का जवान लापता हो गया था। हरिद्वार LIU में तैनात था सिपाही तरेपन सिंह नेगी। देर शाम तक SDRF और पुलिस द्वारा ऑपरेशन चलाया गया। लेकिन कल कुछ पता नहीं चल सका था।
एसडीआरएफ की दो टीमों ने कड़ी मशक्कत के बाद ठोकर नंबर 10 के पास गंगा से शव को बरामद किया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।

