हरिद्वार – एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा विगत दिनों अल्मोडा जनपद में हुई सड़क दुर्घटना के दृष्टिगत जनपद में ओवरलोड़ सवारी वाहनों की चैकिंग के निर्देश निर्गत किये गये थे। उक्त निर्देशों के बाद थाना श्यामपुर पुलिस द्वारा 13 नवंबर को चैकिंग की गई, चैकिंग के दौरान बस 51 सवारियों में पास थी, लेकिन बस के अन्दर 85 सवारियां भरी हुई थी। बस चालक/परिचालक द्वारा सवारियों को सीटों पर एक दूसरे की गोद में तथा बस के पायदान पर भी बैठाया हुआ था। जिस पर थाना श्यामपुर पुलिस द्वारा उक्त बस का मोटर वाहन अधिनियम की सुसंगत धाराओं में चालान कर मौके पर सीज कर बस को थाना श्यामपुर में दाखिल कराया गया है।
पुलिस टीम-
1- उ0नि0 मनोज रावत
2- अ0उ0नि0 विरेन्द्र सिंह गुंसाई
3- का0 रमेश सिंह
4- का0 राजेन्द्र नेगी
5- का0 कृष्ण कुमार
6- का0 चालक मोहन सिंह रावत

