हरिद्वार – हरिद्वार में अवैध खनन का आरोप लगाते हुए मातृ सदन ने एक बार फिर जिला प्रशासन पर सवाल खड़े किए हैं। गंगा और पर्यावरण की रक्षा के लिए अक्सर आवाज उठाने वाली संस्था मातृ सदन के अध्यक्ष स्वामी शिवानंद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बिशनपुर कुंडी और आसपास के क्षेत्र में देर रात अवैध रूप से खनन करने का आरोप लगाया है। उन्होंने एक वीडियो भी जारी किया है।
स्वामी शिवानंद ने अवैध रूप से हो रहे खनन के लिए जिला प्रशासन के अधिकारियों को जिम्मेदार बताया है। वहीं उन्होंने आरोप लगाया है कि यह सब मिली भगत से हो रहा है। शिवानंद का कहना है कि अवैध खनन की सूचना अधिकारियों को लगातार दिए जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर अवैध खनन नहीं रुका और लापरवाह अधिकारियों पर कार्यवाही नहीं होती तो इसके खिलाफ जल्द अनशन शुरू किया जाएगा और हाईकोर्ट भी जाएंगे।

