हरिद्वार – हरिद्वार के सिडकुल क्षेत्र में देर रात एक युवक ने अपने परिचित युवती को गोली मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना सिडकुल थाना क्षेत्र के रोशनाबाद की है, घटना के समय युवती अपने किराए के घर में मौजूद थी। जानकारी के मुताबिक आरोपी वहां पहुंचा और बाद में अतुल नाम के इस युवक ने उसे गोली मार कर मौके से फरार हो गया।
घायल युवती को सिडकुल स्थित मेट्रो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल समेत के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की पूरी जानकारी ली। युवक और युवती दोनों बिजनौर जिले के रहने वाले है और आपस में परिचित हैं। दोनों सिडकुल की फैक्ट्री में नौकरी करते हैं।
हालांकि युवक ने लड़की को गोली क्यों मारी ये अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस आरोपी युवक की तलाश में जुटी हुई है। उधर अस्पताल में लड़की की हालत गंभीर बनी हुई है।

