हरिद्वार – हरिद्वार दिल्ली हाईवे पर हुई सड़क हादसे में हरियाणा के रेवाड़ी निवासी चार यात्रियों की मौत हो गई। जबकि एक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका इलाज एम्स में चल रहा है। दुर्घटना बहादराबाद थाने के पास शनि देव मंदिर के सामने हुई। रुड़की की ओर से आ रही यात्रियों की कार सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।
एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि पांचों यात्री हरियाणा से हरिद्वार आ रहे थे और हादसे में चार की मौत हो गई है। इस मामले में मृतकों के परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी है और प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।

