हरिद्वार – पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार के पूर्व सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक के आदेश पर निर्दलीय प्रत्याशी राजन मेहता ने आज अपना नामांकन वापस ले लिया है।
गौरतलब है कि हरिद्वार हरिलोक कोलानी वार्ड 60 से राजन मेहता ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया था। पूर्व मुख्यमंत्री निशंक के कहने पर उन्होंने भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में अपना नाम वापस ले लिया है।
वहीं राजन मेहता के नाम वापस लेने पर भाजपा प्रत्याशी ने राजन मेहता और डॉ. निशंक को धन्यवाद देकर आभार जताया है।

