हरिद्वार – हरिद्वार के रानीपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित मीरपुर गांव में ड्रग विभाग और पुलिस ने छापेमारी की। सूचना के आधार पर हुई करवाई में गांव में संचालित एक मेडिकल स्टोर से करीब 5000 नशीली गोलियां और इंजेक्शन बरामद हुआ है।
मुखबिर की सूचना पर ड्रग इंस्पेक्टर अनिता भारती और पुलिस ने संयुक्त छापेमारी की। मौके से आरोपी पति और पत्नी दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया।

