हरिद्वार – हरिद्वार नगर निगम चुनाव के मद्देनजर प्रत्याशी अपने अपने चुनाव प्रचार में जुट गए हैं। चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी अपनी अपनी जीत का दम भर रहे हैं। आज कनखल के वार्ड नंबर 31 से भाजपा के पार्षद पद के प्रत्याशी भूपेंद्र कुमार के कार्यालय का उद्घाटन हुआ। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और हरिद्वार विधायक मदन कौशिक, मेयर पद की प्रत्याशी किरन जैसल ने रिबन काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया।
जनसभा के दौरान मदन कौशिक ने भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील की। वहीं भूपेंद्र कुमार ने दावा किया कि वार्ड 31 की जनता का पूरा समर्थन उन्हें मिल रहा है। उन्होंने कहा कि इस बार हरिद्वार नगर निगम के सभी वार्डों में बीजेपी बेहतर प्रदर्शन करेगी। भूपेंद्र कुमार ने मेयर प्रत्याशी किरन जैसल की जीत और भाजपा का ही बोर्ड बनाने का दावा किया।

