ब्यूरो रिपोर्ट नैनीताल
हल्द्वानी (नैनीताल) – हल्द्वानी में शनिवार को मिनी स्टेडियम में सीडीओ अशोक पांडेय ने 28 जनवरी से 14 फरवरी तक होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों को लेकर बैठक ली। राष्ट्रीय खेलों में विभिन्न राज्यों से लगभग 2000 खिलाड़ी और डेलीगेट्स के आने की संभावना है।
सीडीओ ने खेल विभाग को इवेंट कंपनी के साथ बेहतर समन्वय बनाते हुए कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। बैठक में सीडीओ ने वेन्यू कार्यों के लिए नियुक्त इवेंट कंपनी और अधिकारियों से अब तक की गई तैयारियों की जानकारी ली। साथ ही इवेंट कंपनी ने पीपीटी के माध्यम से उनके द्वारा किए जाने वाले कार्यों की जानकारी दी। नैशनल गेम्स की तैयारियों को लेकर विभागों को कार्य पूर्ण करने के लिए डेडलाइन्स दी गई थी। लेकिन कई विभागों ने अभी कार्य पूरे नहीं किए हैं। सीडीओ ने स्पष्ट निर्देश दिए कि जिन विभागों के कार्य पूरा नहीं किया गया है, पूरा करें। साथ ही विभागों को भी सख्त हिदायत दी है कि खेलों की मेजबानी के लिए दिए गए दायित्वों को समय पर पूरा करे।

