हरिद्वार – इंडिया गठबंधन के मौजूदा हालातों पर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने बड़ा बयान दिया है। निजी कार्यक्रम में हरिद्वार पहुंचे अखिलेश यादव ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के आमने सामने चुनाव लड़ने को लेकर कहा कि इंडिया गठबंधन में ये पहले तय हुआ था कि जिस भी राज्य में जो रीजनल पार्टी मजबूत होगी उसको समर्थन दिया जाएगा। दिल्ली में आम आदमी पार्टी मजबूत है इसलिए समाजवादी पार्टी आप का साथ दे रही है।
अखिलेश यादव बुधवार को अपने दिवंगत चाचा राजपाल यादव की अस्थि विसर्जन कार्यक्रम में हरिद्वार पहुंचे थे। हरिद्वार के नमामि गंगे घाट पर परिवार के सभी लोगों ने राजपाल यादव की अस्थियां गंगा में विसर्जित की।

