ब्यूरो रिपोर्ट नैनीताल
हल्द्वानी (नैनीताल) – हल्द्वानी में कांग्रेस प्रत्याशी ललित जोशी ने राजपुरा में रोड शो किया। रोड शो में सैकड़ो लोगों ने शिरकत की। इस अवसर पर हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश, कांग्रेस के कई पदाधिकारी और बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इस दौरान भाजपा के आरोपों का जवाब देते हुए ललित जोशी ने कहा कि हां मैं सुंदरकांड के भरोसे हूं, यह जो भीड़ आप देख रहे हो यह पैसे और शराब से लाई गई भीड़ नहीं है। यह जनता का प्यार है। ललित जोशी का दिल का रिश्ता चलेगा।
वही विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि अब समय आ गया है जब जनता परिवर्तन के लिए तैयार हो गई है। और हल्द्वानी में मेयर अपना भाई ललित जोशी बनेगा।

