हरिद्वार – मुजफ्फरनगर निवासी बिजेंद्र पाल ने थाना सिड़कुल में अपने पुत्र विनीत के 12 जनवरी की शाम से लापता होने के बाद गुमशुदगी दर्ज कराई थी। घटना को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी हरिद्वार द्वारा इस संबंध में एसपी सिटी से वार्ता की गई व टीम गठित करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
पुलिस ने गुम होने के स्थान के आसपास के लगभग 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले। सिडकुल पुलिस की दिन रात की गई मेहनत के बाद गुमशुदा विनीत को घटना वाले दिन कुछ व्यक्तियों द्वारा अपने साथ मोटरसाइकिल पर बैठा कर ले जाने की बात प्रकाश में आई। पुलिस ने उक्त तीनों व्यक्तियों के नाम अंकुश, सचिन व जॉनी उर्फ अनंत का पता लगाया एवं उनको सुभाष एंक्लेब IP2 से दबोचते हुए पूछताछ की गयी तो उनके द्वारा गुमशुदा विनीत को अपने साथ ले जाकर शराब पिलाकर उसकी हत्या कर शव को छुपाये जाने की बात स्वीकार की गयी।
आरोपियों की निशांदेही पर डेंसो चौक के पास झाड़ी से मृतक की चप्पल व चाकू जिससे उसकी हत्या की थी एवं मौके से मृतक के शव को बरामद किया गया। आरोपियों द्वारा विनीत के मोबाइल फोन को थाना कलियर क्षेत्र में फेके जाने की बात कही गयी जिसपर पुलिस टीम द्वारा मौके पर मोबाइल की बॉडी का टूटा हुआ टुकड़ा बरामद किया गया।
पुलिस टीम –
1- थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भण्डारी थाना सिडकुल
2-उप निरीक्षक महिपाल सैनी थाना सिडकुल
3-उप निरीक्षक इंद्र सिंह थाना सिडकुल ।
4-उप निरीक्षक अनिल बिष्ट थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार।
5-कांस्टेबल कांस्टेबल मनीष थाना सिडकुल।
6-कांस्टेबल गजेंद्र प्रसाद थाना सिडकुल
7-कांस्टेबल अनिल कंडारी थाना सिडकुल

