हरिद्वार – हरिद्वार में चैकिंग के दौरान उ0नि अजय कुमार द्वारा सीटी कन्ट्रोल को सूचना दी गयी कि सुभाषगढ तिराहे के पास अज्ञात सफेद रंग की स्वीट कार चालक द्वारा चैकिंग पुलिस पर गोली चलायी गयी है। जिसका पीछा किया जा रहा है, बदमाश कासमपुर रोड से खेते की ओर कच्ची सडक की ओर कार लेकर भाग है। इस सूचना पर थानाध्यक्ष पथरी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो कार कच्चे रास्ते में किचड में फंसी हुई मिली, व्यक्ति पुलिस पर फायर कर खेतो में भागा, जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर पर गोली लगी है। जिसको उपचार हेतु जिला अस्पताल हरिद्वार भेजा गया है।

जानकारी करने पर अभियुक्त द्वारा अपना नाम बिट्टू बताया गया है जो देवबंद उतर प्रदेश का रहने वाला है। अभियुक्त से 01 तमंचा 315 बोर बरामद हुआ, स्विफ्ट की तलाशी लेने पर 936 गोली नशीली कैप्सूल भी बारमद हुई है। अभियुक्त पर हरिद्वार जिले में अलग अलग थानों में 13 से अधिक अपराधिक मुकदमे कायम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *